समूहों की महिलाओं ने लगाया राखियों का स्टॉल|
पीएम मोदी के लोकल और वोकल के नारे के साथ ऋषिकेश मे महिलाओ ने स्वया सहायता ग्रुप के माध्यम से आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ाते हुए स्वदेशी राखी बाजार मे उतारी है | अब तक भाई से रक्षा का वचन मांगती हुई बहिनो ने भाइयो से आत्मनिर्भरता मे मजबूत बनाने के लिए भी रक्षा की अपील की है |
ऋषिकेश। श्यामपुर की न्याय पंचायत ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के अंतर्गत चोपड़ा फार्म, भागीरथीपुरम, गुलजार फार्म, लक्कड़ घाट की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के क्षेत्र में स्वदेशी निर्मित राखियां का स्टॉल लगाया।
ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में एक कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डोईवाला ब्लॉक की चयनित सीनियर सीआरपी आशा नेगी व एक्स सी आर पी राधिका जोशी रही | मुख्य अतिथि ने महिलाओं के द्वारा बनाई गई स्वदेशी राखियों के स्टॉल का उद्घाटन किया ।
स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए महिलाएं स्वाबलंबी व खुद को आत्मनिर्भर होकर अपने कार्य में जुटी हुई है।राखियां का स्टॉल लगाने में मां वैष्णवी स्वयं सहायता समूह, मां ज्वालपा स्वयं सहायता समूह , दुर्गा शक्ति स्वयं सहायता समूह के द्वारा सहयोग किया गया। सीनियर सीआरपी आशा नेगी ने कहा महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है,समूह के द्वारा महिलाएं बेहतर कार्य कर रही है सरकार के द्वारा जो भी योजना होगी उसे हम स्वयं सहायता समूह की मान्यता पहुंच ने का पूरा सहयोग करगे। सामाजिक कार्यकर्ता नवीन नेगी ने कहा जिस तरह से सरकार स्वयं सहायता महिलाओं के लिए पैकेज का मंथन कर रही है वहीं दूसरी और स्वयं सहायता की महिलाए ब्लॉक के द्वारा कार्यों को बखूबी से निभा रही है।क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलाएं स्वाबलंबी व स्वदेशी वस्तुओं को भी बढ़ावा दे रही हैं वह आत्मनिर्भरता के सपने को साकार करने में लगी हुए, स्वदेशी राखियों से महिलाओं के लिए स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे।
मौके पर उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान,विनोद चौहान, समाजसेवी नवीन नेगी, अनिल रावत,ईशा कलूड़ा, दीपा सेमवाल, संगीता बिष्ट ,ममता राणा, मंजू पेटवाल ,कमला देवी ,गायत्री रावत, गीता देवी, आदि रहे।