भाई और बहिन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन अब व्यापक हो चला है | कोरोना के बाद मिलने मिलाने पर लगी रोक के बाद राखी का त्योहार एक बार फिर समुहिकता की याद दिला गया | प्रदेश मे भाई और बहिनो का प्यार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है अब अपनी एक्का दुक्का बहिनो के साथ नहीं मुहल्ले और गाव भर की बहिनो के साथ भाई लोग रक्षा बंधन के साथ विधान सभा चुनाव से पूर्व मतदान का आशीर्वाद भी मांग रहे है |
शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला द्वारा खैंरी खुर्द ग्रामसभा के पंचायत घर में स्थानीय मातृ शक्ति के सहयोग से वृहद राखी मिलन समारोह मनाया गया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि राखी एक पवित्र बंधन है और भाई बहन को पावन रिश्ते को दर्शाता है आज तीसरे दिन यह राखी मिलन कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना से उपजी मायूसी को दूर करने के लिये सामूहिक रूप से रक्षा बंधन मनाया, इसके साथ ही रक्षा बंधन के दिन तक कई क्षेत्रों में जाकर वृहद् राखी मिलन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ।
रमोला ने कहा कि कोरोना काल के बाद यह पहला ख़ुशियों का त्योहार आया है और इस त्योहार से हम कोरोना के ग़म को कम कर सकें इसके लिये हम अपने साथियों के साथ जाकर यह त्योहार मनाने का काम कर रहें हैं ।
कार्यक्रम में उपप्रधान रोहित नेगी, रमा चौहान, गजेन्द्र विक्रम शाही, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, मीना मलासी, विभा भटनागर, जितेन्द्र त्यागी, सुलोचना पोखरियाल
प्रमिला, पूजा नेगी, मीनाक्षी, आशा रावत, प्रमिला लिंगवाल, सुलोचना पोखरियाल, अनिता, मीनाक्षी, सरिता रावत, विनीता मेहर, विजय , निर्मल रांगढ, अमित धस्माना, धर्मा आदि बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद थी ।