ऋषिकेश : 17 हजार आबादी वाले गाँव को राहत – 15 दिन के लिए आधार सेवा केंद्र

Share Now

ऋषिकेश।  आज की जरूरत बन गए आधार कार्ड बनाने के लिए शहर के चक्कर काटने से अब निजात मिल गयी है | लंबे समय से स्थानीय लोगो की मांग पर 17 हजार की आबादी वाले गाँव मे 15 दिन तक आधार सेवा कैंप लगा दिया गया है  

न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में 15 15 दिन के लिए आधार सेवा केंद्र की सुविधा दी गई है । आधार कार्ड बनवाने से वंचित रह गई नागरिकों के लिए यह एक राहत भरी खबर हो सकती है । ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में शुक्रवार को आधार सेवा केंद्र का शुभारंभ ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल जी के द्वारा किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में आधार कार्ड सेवा केंद्र न होने से ग्रामीण दूरदराज आधार कार्ड बनवाने के लिए जाना पड़ता था। ग्रामसभा खदरी में लगभग 17000 जनसंख्या की आबादी हैं, अब क्षेत्र में आधार सेवा केंद्र खुलने से लोगों के लिए सहूलियत होगी | कैंप में देहरादून की आधार सेवा केंद्र टीम के द्वारा लगाया गया है जो कि 10 दिसंबर से 25 दिसंबर 2021 तक  प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा।

 कैंप के प्रथम दिन नागरिकों में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली

आधार सेवा केंद्र टीम के ऑपरेटर लकी राम ने बताया प्रतिदिन 40 आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य सेवा के केंद्र के द्वारा दिया गया है, जो शासकीय दरों पर बनाए जाएगे।

ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने कहा ग्राम सभा की वार्ड मेंबर, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में आधार सेवा केंद्र खुलवाने की मांग कर रहे ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए यह कैंप लगाया गया है, ग्रामीणों की आवाजाही को देखते आधार सेवा केंद्र की तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है। आधार कार्ड से संबंधित सभी सेवाएं कैंप में शामिल हैं।

 समाजसेवी नवीन नेगी ने बताया क्षेत्र में आधार सेवा केंद्र का कैंप लगने से ग्रामीणों में काफी उत्साहित है, अब लोगों को दूरदराज जाने की जरूरत नहीं है आधार कार्ड से संबंधित सभी सेवाएं कैंप के माध्यम से मिलेगी।।

मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल, श्रीकांत रतूड़ी, गीताराम, टेक सिंह राणा लक्ष्मण राणा, समाजसेवी नवीन नेगी, अनिल रावत, सुषमा भट्ट,

प्रमिला देवी ,राजेंद्र चौहान, ललिता थपलियाल ,जीतराम, मीना कुकरेती, हरि सिंह ,प्रमिला, उषा थपलियाल,अतुल थपलियाल, श्रुति रतूड़ी, राजेंद्र प्रसाद, शसी जेठुडी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!