आरके बन गए एसडीएम तो पटवारी हड़ताल पर ?

Share Now

उत्तराखंड मे अब राजस्व विभाग के दो संवर्ग चुनाव से एन वक्त पहले हड़ताल पर चले गए है | पदोन्नति को लेकर अपना कोटा बढ़ाने को लेकर आरके संवर्ग पहले से ही कलाम बंद हड़ताल पर है और अब पटवारी संवर्ग भी हड़ताल मे कूद गया है | एक ही मांग को लेकर दोनों संवर्ग के आमने सामने आने से पदोन्नति की मांग को लेकर आरके संवर्ग के कर्मचारियो की कम तादाद हड़ताल का अगला स्वरूप तय करेगी |

राजस्व विभाग के दो संवर्ग ही पदोन्नति को लेकर आपस मे भिड़ने लगे है | पदोन्नति को लेकर हड़ताल मे बैठे आरके संवर्ग के राजस्व कर्मियों के बाद अब पटवारी संवर्ग  भी अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल मे डट गया है | पिछले 23 दिसंबर से सभी पटवारी अपने दैनिक काम छोड़ कर हड़ताल मे चले गए है | विधान सभा चुनाव 2022 की तैयारिया सीएचएल रही है इसमे एक ओर जहां ग्रामीणो को हड़ताल के चलते दिक्कते हो रही है वही चुनाव तैयारियो पर भी विपरीत असर पड़ रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!