सड़क हादसा दो मासूमो की अकाल मौत :#मेरुरैबार

Share Now

– सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत

धर्मेन्द्र चौधरी हरिद्व

— धर्मनगरी हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के अकोढ़ा खुर्द गांव में रात एक पांच वर्षीय आरोही नामक बच्ची की ट्रैक्टर से कुचल जाने से और लक्सर खानपुर मार्ग पर ब्राह्मणवाला की पुलिया के निकट ट्रैक्टर और बोलेरो की जबरदस्त सीधी भिड़त हो जाने से 13 वर्षीय रजत निवासी तुगलपुर की दर्दनाक मौत हो गई। पहला एक्सीडेंट अकोढ़ा खुर्द गांव में रात को उस वक़्त हुआ जब गांव के कुलदीप की 05 वर्षीय पुत्री आरोही घर से निकलकर पास में ही स्थित परचून की दुकान पर अपने लिये चॉकलेट लेने जा रही थी ।

इसी बीच वह अचानक पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई और उसके नीचे आकर बच्ची की कुचल जाने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरी दुर्घटना लक्सर खानपुर मार्ग पर ब्राह्मणवाला गांव की पुलिया के पास हुई। बताया जा रहा है कि तुगलपुर निवासी पवन और उसके परिवार के कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली से रात के वक्त लक्सर से अपने घर वापस लौट रहे थे जिस दौरान ब्राह्मणवाला पुलिया के निकट सामने से आ रही बोलेरो कार से ट्रैक्टर की सीधी भिड़न्त हो गई जिसमें ट्रैक्टर पर सवार पवन के 13 वर्षीय पुत्र रजत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बोलेरो सवार तीन लोग भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों हादसों में मृतक बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।*

error: Content is protected !!