पांच साल के लिए विकास योजनाओं का रोड मैप तैयार कर लिया गयाः विधायक चौहान

Share Now

विकासनगर। डाकपत्थर मनोरंजन क्लब द्वितीय में नव निर्वाचित विधायक मुन्ना चौहान का स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विधायक को तलवार भेंट की। विधायक ने कहा कि पीजी कॉलेज डाकपत्थर को विश्व स्तरीय शिक्षा के केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा।
रविवार को जनता को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पिछले कार्यकाल के दौरान शुरू किए गए विकास कार्यों को इस साल में पूरा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इन पांच साल के लिए भी विकास योजनाओं का रोड मैप तैयार कर लिया गया है।

प्राथमिकता के आधार पर हर योजना को पूरा कर दिया जाएगा। कहा कि 2025 तक विकासनगर विधानसभा को प्रदेश की सबसे उत्कृष्ट विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य है। केंद्र सरकार की भी अधिक से अधिक योजनाएं विकासनगर के लिए स्वीकृत कराई जाएंगी। नई योजनाओं का आधार विकास के साथ ही रोजगार भी होगा। उप जिला चिकित्सालय और परियोजना अस्पताल डाकपत्थर में मल्टी स्पेशियलिटी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में भाजपा की लहर है, जनता ने अब कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। विकासनगर विधानसभा में भी कांग्रेस के दो कार्यकाल के दौरान उतने विकास कार्य नहीं हुए हैं, जितने पिछले पांच साल में हुए हैं। इस कार्यकाल की प्राथमिकता सरकारी शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार लाना है, जिससे समाज के हर वर्ग के बच्चे को समान शिक्षा मिल सके। इसके साथ ही पीजी कॉलेज डाकपत्थर को विश्व स्तरीय शिक्षा के केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। इस दौरान पूर्व प्रधान सुबोध गोयल, चंद्रपाल सक्सेना, मोहन मनोड़ी, शेर सिंह पुंडीर, जगदंबा प्रसाद, भूपेंद्र चौहान, सुरेंद्र चौहान, हरीश कंडवाल, मुकेश भट्ट, विकास पुंडीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!