रुद्रप्रयाग – मेरे बुजुर्ग मेरा सम्मान : जखोली के दूरस्थ गांव मवाणगांव में किया रात्रि प्रवास- प्रदीप थपलियाल, प्रमुख

Share Now

जखोली।

विधान सभा चुनाव 2022 से पूर्व होम वर्क मे बीजेपी और काँग्रेस तू डाल डाल मै पात पात की कहवात को चरितार्थ कर रही है | दोनों दलो के कार्यकर्ता गाव गाँव प्रवास कर खुद को जनता से जुड़ा हुआ साबित करने मे लगे हुए है |

कांग्रेस के गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी रहे मनीष खण्डूड़ी,केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत व जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं व पदाधिकारियों के साथ विकासखंड जखोली के दूरस्थ गांव मवाणगांव में रात्रि प्रवास कर मेरे बुजुर्ग मेरा सम्मान कार्यक्रम के तहत गांव व क्षेत्र के बुजुर्गों,पूर्व सैंनिकों.कोरोना काल में जान की परवाह किए बगैर जनसेवा करने वाली आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शाल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया ।

शुक्रवार को कांग्रेस का जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम के तहत जखोली के मवाणगांव में रात्री प्रवास पर पहुँचे कांग्रेस नेता मनीष खण्डूड़ी,विधायक मनोज रावत व ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने पार्टी की रणनीति के तहत गांव के बुजुर्गों,पूर्व सैंनिकों,कोरोनाकाल में सेवा देने वाली आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए छात्रों,युवाओं,बुजुर्गों व महिलाओं की चौपाल के जरिये लोगों को कांग्रेस की रीति व नीतियों से अवगत कराते हुए पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों से समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जनसहयोग से कांग्रेस की सरकार आने पर जनसमस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर प्रधान संघठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,कनिष्ठ उप प्रमुख कवीन्द्र सिंधवाल,क्षेपंस अजय पुण्डीर,क्षेपंस आशीष नेगी,परमवीर कुंवर,जगन कुंवर,तनुज पुरोहित,अंशुल जगवाण,सलमान खुर्शीद,पूर्व प्रधान दरम्यान सिंह रावत,बलदेव भण्डारी,प्रताप जगवाण,नरवीर गुसांई,बलवीर गुसाई,कमल सिंह राणा,बीरेन्द्र रावत,कुंवर सिंह पंवार,अरविन्द लाल,रणवीर पंवार,धनेश्वरी देवी,आरती जगवाण सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!