मुख्यमंत्री धामी रहेंगे शामिल, देहरादून में 15 जून को होगा ‘‘रन फॉर योगा’’
जनसामान्य से भागीदारी की अपील, गांधी पार्क से एमकेपी कॉलेज तक होगा आयोजन
देहरादून, 13 जून 2025 (Meru Raibar News)।

योग को जन-जन तक पहुँचाने और 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से देहरादून में 15 जून को ‘‘रन फॉर योगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस विशेष आयोजन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयुष विभाग के मीडिया प्रभारी डॉ. डीसी पसबोला ने बताया कि यह रन गांधी पार्क से प्रारंभ होकर एमकेपी कॉलेज में संपन्न होगी।
यह आयोजन आयुष विभाग एवं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जीसीएस जंगपांगी के निर्देशों में आयोजित किया जा रहा है। ‘‘रन फॉर योगा’’ का मुख्य उद्देश्य आमजन को योग के प्रति प्रेरित करना और आगामी 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को गति देना है।

आयुष विभाग ने प्रदेशवासियों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है, ताकि यह जनआंदोलन बनकर उत्तराखंड को योग भूमि के रूप में और सशक्त बना सके।
🟢 कार्यक्रम का विवरण:
📅 तिथि: 15 जून 2025
🕕 समय: प्रातः
📍 स्थान: प्रारंभ – गांधी पार्क, समापन – एमकेपी कॉलेज, देहरादून
योग से जोड़े कदम, स्वस्थ जीवन की ओर बढ़े देश!
(Meru Raibar News से विशेष रिपोर्ट)
