सतपुली। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार पौड़ी के पाटीसैंन बाजार के नजदीक मोटर साइकिल में चलते -चलते आज लग गई।
मोटर साइकिल नंबर यूके 08 8637 जिसमे वीरेंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह उम्र तकरीबन 38 ओर उनकी पत्नी अंजली उम्र 30 निवासी डालनवाला देहरादून अपने पैतृक गांव जा रहे थे ,
बाइक में अचानक आग लगने से उसमें सवार संतुलन खो बैठे आए बाइक सड़क पर गिर गयी । घटना की सूचना मिलते ही पाटीसैण पुलिस द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पाटीसेण ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उनका इलाज कर घर भेज दिया गया।