नई स्कूल भवन तोड़ने पर आमादा सरकार

Share Now

विश्वास नगर रा० उ० मा ०विद्यालय की इमारत जो मात्र 6 वर्ष पहले बनी है उसे दिल्लीः सरकार व pwd ने तोडने का आदेश जारी किया है जबकि इमारत बहुत ही अच्छी हालत में है मात्र 6 साल ही इमारत तोड़ने की जरूरत कियो पड़ रही है इमारत बनाते समय एक म्याद तय होती है जिससे यह पता चलता है कि इमारत कितने सालो तक ठीक ठाक रहेगी लेकिन इसकी जानकारी कोई अधिकारी देने को तैयार नही है ।

अंकित तिवारी, दिल्ली

जबकि इस विद्यालय में कमरो की कमी पहले से ही है और इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को दी जा चुकी है जबकि विद्यालय परिसर में बहुमंजिला इमारत का काम पहले से चल रहा है smc सदस्यों का कहना है कि पहले उस इमारत को बन जाने दो बाद में इस इमारत को तोड़ने की सोचना ऐसा लगता है कि ठीक ठाक इमारत जो केवल 6 साल पहले बनी हो उसे खस्ताहाल बताकर तोडना सही नही है ।

प्रधनाचार्य ने भी इस पर आपत्ति जताई है लगता है कि दिल्ली सरकार व pwd इमारत के बहाने मोटी कमाई व भ्रस्टाचार करने की मंशा रखती है smc सदस्यों व mla प्रतिनिधि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से व दिल्ली के उपराज्यपाल जी इस सन्दर्भ संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!