स्कूल बस और यात्री बस की भिड़ंत

Share Now

देहरादून। रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर बेलगड़ के पास सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां स्कूल बस और यात्री बस की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हुई।हादसे में घायल यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय उपचार के लिए ले लाया गया, जहां सभी घायलों का उपचार किया गया। बताया जा रहा है स्कूल बस चालक की गलती से यह सड़क हादसा हुआ है। गनीमत यह रही कि स्कूल बस में बच्चे सवार नहीं थे। यह बस हिलवुड एकेडमी गेबुआ स्कूल की है।

error: Content is protected !!