आजादी के जश्न से पूर्व बम का होगा धमाका#मेरुरैबार

Share Now

उत्तरकाशी की द्वारिका की राज्यपाल ने की सराहना।

14 अगस्त को बीज बम का प्रयोग

0

जैव विविधता के साथ हरियाली और खुशहाली
के लिए समृद्धि का बीज बम की तकनीकी के लिए उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जाड़ी संस्था के द्वारिका सेमवाल के बीज बम की सराहना की है और उन्हें राजभवन आने का न्योता दिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आजादी के जश्न से पूर्व  14 अगस्त को पूरे प्रदेश के स्कूली छात्र इन बीज बम का बमबार्डमेन्ट करेंगे। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के सभी स्कूल संचालकों से बात करने की बात कही।
जाड़ी संस्था के द्वारिका सेमवाल ने बताया कि मिट्टी और गोबर के बीच परांठे की शक्ल में बीज रखकर इसे कही भी जंगल या खाली स्थानों में फेंकना होता है। दरअसल करोड़ो रु के बजट के बाद तैयार होने वाली नर्सरी में पौधे को जंगल मे रोपने के बाद उसे पानी देने की कोई व्यवस्था नही होती है, क्लाइमेट चेंज होने से पौधे का व्यवहार ऐसे होता है जैसे मां की गोद से शिशु को वीराने में छोड़ देना ऐसे में उसकी प्रतिरोधकता पर ही निर्भर करता है कि पौधा पनपेगा या मर जाएगा।
शून्य बजट की इस योजना में बीज को प्राकृतिक रूप से पलने बढ़ने का मौका मिलता है बस इसे नित्य एक्टिविटी में शामिल करने कज जरूरत है।
ताकि जंगली जानवरों को जंगल मे ही रोका जा सके
विश्व के कई देश भी पूर्व में इस तकनीकी का उपयोग कर चुके है।
पूरी खबर देखने के लिए लिंक क्लिक करे।
https://www.youtube.com/watch?v=FKOpaRHIBIg
error: Content is protected !!