चोटियों पर बीज बम धमाका – रुक जाएंगे जंगली जानवर#मेरुरैबार

Share Now

हिमालय की चोटियों में बीज बम का धमाका।

एडवेंचर स्पोर्ट्स में नेचर गाइड को दिया जाएगा प्रशिक्षण।

ठहर जाएंगे जंगली जानवर

गिरीश गैरोला।

po

पर्यावरण असन्तुलन के जल वायु परिवर्तन के नुकसान के साथ जंगलों से  आबादी की तरफ रुख कर रहे जानवरो को उनके प्राकृतिक आवास में रोकने के लिए जाड़ी संस्था द्वारा बीज बम का सफल प्रयोग किया गया है। गोबर और खाद के साथ गोले की शक्ल में संरक्षित कर रखे गए बीजो को पर्वतारोहण के दौरान जंगलों में छोड़ा जाएगा । इस प्रयोग से जंगलों में प्राकृतिक रूप से फल फूलों के पेड़ उगेंगे तो जंगली जानवरो का आबादी में आना रुक सकता है। खुद प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जाड़ी संस्था के द्वारिका सेमवाल के इस कार्य की सराहना कर चुकी है।

रिलायंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित ६ दिवसीय नेचर गाइड प्रशिक्षण जिसे नंदा देवी एडवेंचर स्पोर्ट्स के तकनीकी सहयोग से बेस कैम्प काफलों में संपादित किया जा रहा है, इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को मजबूती प्रदान करने के लिए जाड़ी संस्थान के श्री द्वारिका सेमवाल द्वारा बीज बम अभियान की अवधारणा को प्रतिभागियों के समक्ष रखा गया। उन्होंने बताया की इस प्रकार के प्रयास पर्यावरण संतुलन बनाने साथ में जंगली जानवरों को वन क्षेत्रों में रोकने में सहायक होंगे।


रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री कमलेश गुरुरानी ने बताया की इस प्रयास को हम पर्यटन की गतिविधि के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे और इसके लिए ग्राम स्तर पर टूर ऑपरेटर , गाइड , पोर्टर को भी जागरूक किया जाएगा साथ ही पर्यटक सीजन में पर्यटकों को बीज बम की गतिविधि से जोड़ा जाएगा ताकि देश विदेश से आने वाले पर्यटक जब ट्रेक रूट पर जाएं तो अपने साथ बीज बम ले कर जाए और इस निरंतर क्षय हो रहे पर्यावरण के संरक्षण में अपना योगदान दें।
सत्र में प्रतिभागियों को बीज बम बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बाँस का बीज डाला गया जिसे कल प्रतिभागियीं द्वारा असी गंगा घाटी की बर्ड वाचिंग ट्रेल मैं डाला जाएगा।
प्रशिक्षण में नंदा देवी के डॉ सुनील कैंथोला, बर्ड वॉचिंग के प्रशिक्षक श्री अजय शर्मा , रेणुका समिति के श्री संदीप उनियाल एवं भटवारी विकास खंड 11 ग्रामों के 32 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

error: Content is protected !!