देहरादून के सेलाकुई मे एक्टिवा मेस्ट्रो चोरी होने की सूचना पर मौके पर ही डायल 112 के जवानो ने शातिर अभियुक्त को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया
दिनांक 22-03-2022 को रात्रि मे वादी श्री देवाशीष घोष पुत्र निर्मल इन्दू घोष निवासी कैम्प रोड थाना सेलाकुई जनपद देहरादून ने दिनांक 22-03-2022 की रात्रि मे अंग्रेजी शराब की दुकान सेलाकुई मे अपनी मैस्टरो (स्कूटी) नम्बर UL07BJ-2019 खडी की गयी थी कुछ समय बाद जब वादी वापस गडी के पास पहुंचे तो मौके पर वादी की उपरोक्त मेस्ट्रो वहां पर नहीं थी जिस पर वादी द्वारा तत्काल 112 डायल किया गया सीता कर्मचारी गणों को तत्काल मौके पर भेजा गया तो कुछ दूरी पर एक व्यक्ति दिलीप साहनी उपरोक्त वाहन मेस्ट्रो को चोरी कर ले जाते हुए पकड़ा गया जिस पर वादी की तहरीर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को उपरोक्त वाहन चोरी के जुर्म में गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया वादी द्वारा तत्काल सूचना देने पर चीता कर्मचारियों को मौके पर भेजने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई मेस्ट्रो को तत्काल ही बरामद किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है!
पूछताछ का विवरण अभियुक्त से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई थी अभियुक्त कबाड़ बीनने और बेचने का काम करता है तथा नशे का आदी है जो आए दिन राह चलते लोगों के सामानों को उठाकर उस सामान को औने पौने दामों में बेचकर अपने नशे की लत को पूरा करता है कल रात्रि में भी अभी तो द्वारा ऐसे ही वादी की मेस्ट्रो स्कूटी को चोरी कर कबाड़ी ओं को बेचने का प्लान बनाया था लेकिन समय रहते चीता कर्मचारी गणों द्वारा वादी मुकदमा द्वारा ढेर घोटकर पकड़ा गया और उक्त वाहन चोरी की घटना का कुशल अनावरण किया गया!
नाम पता अभियुक्त
दलीप साहनी पुत्र जोगेन्दर साहनी निवासी ग्राम जाता सुस्ता पो0 केशवबडी थाना गायघाट जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल किरायेदार सिंहनीवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र-20 वर्ष
बरामद वाहन
मैस्टरो (स्कूटी) नम्बर UL07BJ-2019
पुलिस टीम
1- आरक्षी अमित कुमार सैनी
2-आरक्षी मोहम्मद अनीस थाना सेलाकुई जनपद देहरादून
