पीएम मोदी के मुंह चिढ़ा रहे शिलापट पर सीएम की चुप्पी?

Share Now

पांच महीने से मोदी को चिढ़ा रहे शिलान्यास के शिलापट।

ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिस्कार की चेतावनी।
गिरीश गैरोला।
प्रधान मंत्री के नाम से जुड़े पीएमजीएसवाय विभाग की नाकामी और लापरवाही हर बार इसकी साख पर बट्टा लगा रही है। जिले में शिकायत दिवस हो अथवा प्रभारी मंत्री या मुख्य मंत्री का जनता दरबार हर बार इस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते है किंतु समाधान की दिशा के कुछ नही होता है। 250 जनसंख्या के मानक की तुलना में 1700 कई जनसंख्या वाले जोगथ तल्ला गाँव मे सड़क न होने से लोग परेसान है। पूर्व सैनिक अपनी पेंशन के लिए नही आ पा रहे है तो बीमार को अस्पताल तक पहुचाना एक बड़ा सरदर्द है।
उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत यमनोत्री विधान सभा मे चिन्यालीसौड़ जोगथ तल्ला मोटर मार्ग की जरूरत को देखते हुए वर्ष 2015 में इसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत किया गया था।जिसके बाद 17 सिरम्बार 2018 को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाथों विधिवत इसका शिलान्यास भी कर दिया गया किन्तु विगत 5 महीनों से ये शिलापट सीएम सहित पीएम मोदी को चिढ़ा रहा है।
गाँव के सुरेंद्र कैंतुरा ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी आशीष चैहान से भेंट कर प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के ढीले ढाले रवैये के प्रति नाराजगी जताते हुए लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लगने से  पूर्व सड़क निर्माण कार्य सुरु नही होने पर चुनाव बहिस्कार की घोषणा की है।
error: Content is protected !!