ऋषिकेश।न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के चौपड़ा फार्म की आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहे पोषण आहार पखवाड़े का समापन हुआ। ग्राम सभा खदरी में सोमवार को पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुपरवाइजर रेखा पालीवाल के द्वारा किया गया।स्थानीय एवं पारंपरिक पोषण युक्त भोजन के माध्यम से आहार विविधता के प्रचार प्रसार हेतु ग्राम पंचायत के समन्वय के साथ गोष्ठी का आयोजन भी हुआ।
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना डोईवाला के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों की आंगनवाडी केन्द्रों में राष्ट्रीय पोषण आहार पखवाड़ा 21 मार्च 2022 से 4 अप्रैल 2022 तक चलाया गया, जिसमें कुपोषण जैसे बीमारियों से निजात पाने के लिए पौष्टिक आहार व उच्चतम आहार देने की सलाह बताई गई। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाएं को पौष्टिक आहार लेने की जानकारी दी।
श्यामपुर क्षेत्र की सुपरवाइजर रेखा पालीवाल ने बताया महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास परियोजना के द्वारा चलाए जा रही 12वीं पास छात्र-छात्राओं के लिए नन्दा देवी योजना, गर्भवती महिलाओं के लिए महालक्ष्मी कीट व अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला।
आंगनवाड़ी केंद्रों में हर वर्ष पोष्टिक आहार पखवाड़ा मनाया जाता हैं।
मौके पर उपस्थित सुपरवाइजर रेखा पालीवाल, समाजसेवी शान्ति प्रसाद थपलियाल ,नवीन नेगी, लक्ष्मी नौटियाल, विमला रयाल,नीलम मेहरा, दीपा रावत, चन्द्रकला,राजेश्वरी नेगी, सरोजिनी द्विवेदी, विजयलक्ष्मी, उर्मिला गैरोला आदि उपस्थित रहे।