पीएम की दौरे की गर्मी से पूर्व बर्फवारी से कड़ाके की शर्दी।
केदारनाथ धाम में कड़ाके की शर्दी,
पीएम दौरे की व्यवस्था में प्रशासन के फुले हाथ पांव।
पूरे उतराखंड के साथ ही केदारनाथ में मौसम ने अचानक करवट बदली है. बाबा केदार के धाम में बर्फ ने चादर ओढ़ ली है. इस बर्फबारी ने श्रद्धालुओं के चेहरे तो जरूर खिला दिए हैं, लेकिन सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिसका कारण है आगामी 7 नवंबर को केदारनाथ में पीएम मोदी का प्रस्तावित दौरा.
उत्तराखंड में अचानक मौसम ने ऐसी करवट ली है कि कपाट बंद होने से पहले ही बर्फबारी ने चारों धामों की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. भारी बर्फबारी से केदारधाम में बर्फ ने मोटी चादर ओढ़ ली है. ऐसे में 7 नवंबर को केदारनाथ पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की व्यवस्था में थोड़ी अड़चन आ सकती है. उनके स्वागत से पहले प्रशासन के लिए काम बढ़ गया है.
हालांकि, इस बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पीएमओ की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पीएम का उत्तराखंड दौरा सादगी से होगा।
गौर हो कि
केदारनाथ धाम में
पुर्निनिर्माण कार्यो की समीक्षा लेने पहुंच रहे हैं.
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री चारों धामों पर सुबह से ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इस वजह से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गयी है. हालांकि अचानक बदले इस मौसम से चारों धामों में दर्शन कर रहे भक्तों के चहरे खिल गए हैं. बर्फबारी वाले इलाकों में ग्रामीणों ने निचले इलाकों से सामान समेटना शुरू कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से अब ठंड का पारा और चढ़ता रहेगा.
बर्फवारी का वीडियो देखिए।
https://youtu.be/rsifb7cuOac