बैंक से चोरनी पकड़ी
किच्छा
कोरोना काल मे जिला प्रसासन सरकारी फरमान को लागू करने के लिए जागरूकता के साथ दंडात्मक कार्यवाही भी लगातार कर रहा है, इसके बाद भी भीड़ – भाड़ वाले स्थानो मे लोग सोसल डिस्टेन्स और मास्क के प्रयोग से बच रहे है | सोसल डिस्टेन्स के इस महोल मे बैंक मे सटकर खड़ी एक महिला चोरनी ने पास खड़े किसान की जेब पर हाथ साफ कर लिया किन्तु पुलिस की सतर्कता से तत्काल गिरफ्तार हुई महिला से रकम बरामद हो गयी |
बैंक में पैसे जमा करने आए एक किसान की जेब पर हाथ साफ करके भागी चोरनी महिला को किच्छा पुलिस ने सीसीटीवी की मदद और अपनी तत्परता से पकड़ लिया।
बैंक ऑफ बड़ौदा में अपनी उपज की मेहनत जमा करने आए एक किसान से चिपक चिपक कर महिला चोरनी ने हाथ की सफाई करते हुए जेब में रखे 45 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया और भाग खड़ी हुई
वही किच्छा पुलिस तुरन्त हरकत में आयी और उस चोरनी महिला को धर दबोचा
और उसके पास से चोरी की गई रकम भी पुलिस ने बरामद कर ली
-उमेश मालिक —कोतवाल किच्छा