सोसल डिस्टेन्स वैसे भी है जरूरी – बैंक मे चिपक कर सटी महिला ने किसान की जेब से उड़ाए 40 हजार

Share Now

बैंक से चोरनी पकड़ी
किच्छा

कोरोना काल मे जिला प्रसासन सरकारी फरमान को लागू करने के लिए जागरूकता के साथ दंडात्मक कार्यवाही भी लगातार कर रहा है, इसके बाद भी भीड़ – भाड़ वाले स्थानो मे लोग सोसल डिस्टेन्स और मास्क के प्रयोग से बच रहे है | सोसल डिस्टेन्स के इस महोल मे बैंक मे सटकर खड़ी एक महिला चोरनी ने पास खड़े किसान की जेब पर हाथ साफ कर लिया किन्तु पुलिस की सतर्कता से तत्काल गिरफ्तार हुई महिला से रकम बरामद हो गयी |
बैंक में पैसे जमा करने आए एक किसान की जेब पर हाथ साफ करके भागी चोरनी महिला को किच्छा पुलिस ने सीसीटीवी की मदद और अपनी तत्परता से पकड़ लिया।

बैंक ऑफ बड़ौदा में अपनी उपज की मेहनत जमा करने आए एक किसान से चिपक चिपक कर महिला चोरनी ने हाथ की सफाई करते हुए जेब में रखे 45 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया और भाग खड़ी हुई

वही किच्छा पुलिस तुरन्त हरकत में आयी और उस चोरनी महिला को धर दबोचा

और उसके पास से चोरी की गई रकम भी पुलिस ने बरामद कर ली

-उमेश मालिक —कोतवाल किच्छा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!