देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को जनपद टिहरी के अंतर्गत देवी सती की शक्तिपीठों में से एक चंद्रबदनी मंदिर के दर्शन किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने परिवार सहित मां चंद्रबदनी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
चंद्रकुट पर्वत पर स्थित मां चंद्रबदनी मंदिर में पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी धर्मपत्नी एवं बेटियों व बेटे के संग विधिवत पूजा अर्चना की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि में चंद्रबदनी मंदिर उत्तराखंड शक्तिपीठों में महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि मान्यता है कि मां चंद्रबदनी के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवी के दर्शन कर श्रद्धालुओं के शरीर में एक ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल, बेटियां निधि नारंग, निमिका गर्ग सुपुत्र पीयूष अग्रवाल ने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की।