स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में तिमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था की शुरुआत की

Share Now

कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार की विधायक, ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार स्थित राजकीय चिकित्सा बेस हॉस्पिटल में जय दुर्गा सामाजिक कल्याण संस्था द्वारा बीपीएल श्रेणी के मरीजों के तिमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था की शुरुआत की है। इस अवसर पर ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि “जयदुर्गा” संस्था उनके दादा जय बल्लभ खण्डूडी और दादी दुर्गा देवी के नाम पर रखी गई है। वे दोनों उनके जीवन के प्रेरणास्त्रोत हैं। ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि जय दुर्गा सामाजिक कल्याण संस्थान की स्थापना उन्होंने वर्ष 2000 में की थी। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है।
उन्होंने आगे बताया कि इस संस्था के माध्यम से न केवल उत्तराखंड, बल्कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में भी निःशुल्क सेवा दी जाती है। उनकी संस्था ने अब तक विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों की सहायता की है। ऋतु खण्डूडी ने यह भी साझा किया कि उत्तराखंड के दुर्गम इलाकों में उनकी संस्था द्वारा कई परिवारों की मदद की गई है, और उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग की सेवा करना है। ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भी इस संस्था ने एक स्वयंसेवक को नियुक्त किया है, जो वहां ओपीडी के मरीजों और उनके तीमारदारों की मदद करता है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने यह भी बताया कि विधायक बनने से पूर्व भी वह इस संस्था के माध्यम से समाज सेवा कर रही थीं और अब उनके विधायक बनने के बाद यह कार्य और भी प्रभावी तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी संस्था का यह प्रयास समाज के हर हिस्से में सहायता प्रदान करेगा और एक बेहतर समाज की निर्माण में योगदान करेगा। संस्थान की कोषाध्यक्ष देवयानी भूषण ने भी इस पहल पर कहा कि मेरा परिवार कई पीढ़ियों से उत्तराखंड की सेवा करता आ रहा है और ये मेरे लिए गर्व का विषय है। आज हमने कोटद्वार हॉस्पिटल से एक छोटी सी शुरुवात की है और आगे अभी बहुत कुछ करना बाकी है। यह निःशुल्क भोजन व्यवस्था कोटद्वार के बेस अस्पताल में तिमारदारों के लिए बड़ी राहत का कारण बनेगी। विधायक ने इस पहल को समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को बढ़ावा देने वाली महत्वपूर्ण शुरुआत बताया। इस अवसर पर राजीव पाल, मण्डल अध्यक्ष संजय रावत, हरि सिंह पुंडीर, सुमन कोटनाला, रानी नेगी, सतीश गौड़, पंकज भाटिया, पार्षद संजय भंडारी, अनिल रावत, जय प्रकाश ध्यानी, सुभाष पाण्डेय, दलजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!