मास्क की अनिवार्यता, स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएः डीएम

Share Now

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आगामी त्यौहारी सीजन पर होने वाले आयोजनों में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत जनमानस को धार्मिक स्थलों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने बाजारों में गलत साइड एवं अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन रही, इसमें तत्काल सुधार करने के निर्देश जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों दिए। उन्हांेने कहा कि विभिन्न पर्यटन स्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सामाजिक दूरी, मास्क की अनिवार्यता रखी जाए तथा स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने जनमानस एवं व्यापारियों से आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए  कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सतर्कता बरतते हुए मास्क का उपयोग करने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की अपेक्षा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!