जब अटक गयी बस में सवार यात्रियो की सांस।

Share Now

हादसा  – बस स्टेरिंग फैल बाल बाल बचे यात्री

दीवान सिंह, नैनी

नैनीताल के मेहरा गांव में सवारियों से भरी एक बस का स्टेरिंग फेल होने के कारण बस पेड़ से जा टकराई । चालक की सूझबूझ के कारण इस व्यस्ततम सड़क में एक बड़ा हादसा टल गया है ।
घटना के समय बस अल्मोड़ा से हलद्वनी की तरफ जा रही थी । अचानक बस पेड़ से जा टकराई और खुद ब खुद रुक गई । बस में सवार यात्रियों में से तीन लोगों को चोटें आई हैं । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बस का स्टेरिंग फ्री(फेल) हो गया है और किसी चक्के की तरह स्टेरिंग लगातार घूम रहा है ।

बताया जा रहा है कि जिस समय बस का स्टेरिंग फ्री हुआ, उस समय बस सामान्य स्पीड में थी । स्टेरिंग फ्री होते ही चालक ने ब्रेक मारकर बस की स्पीड में तो काबू पाया लेकिन बस खुद पेड़ की तरफ जाकर टकरा गई । इस मार्ग में कुछ दूर जाकर हलद्वानी की तरफ को गहरी खाई हैं, जहां इस तरह की घटना से सभी यात्रियों को अपनी जान से हाथ धोना पड सकता था। घटना के समय बस में कुल 10 यात्री सवार थे, जिनमें से 3 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई है । यात्रियों को दूसरे वाहन से हल्द्वानी को भेज दिया गया है । कुमाऊ मोटर ऑपरेटर यूनियन(के.एम.ओ.यू.) की बस रामगढ़ से हल्द्वानी जा रही थी । बस के पेड़ से टकराने के बाद पेड़ टूट गया और उसका एक हिस्सा बस के ऊपर जा गिरा।वीडियो देखें

https://youtu.be/aji5uW3VtGA

बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से टूट गया है । घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई । सूचना देने के बावजूद पुलिस व प्रशासन घटना के काफी देर तक घटनास्थल में नहीं पहुंचा था।

error: Content is protected !!