विकास खंड भटवारी मे मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत माँ गंगा कृषि उत्पादक CLF के समूह सदस्यों द्वारा स्थानीय उत्पादों से तैयार किये गये राखी एवं स्थानीय उत्पादों का स्टॉल लगाया गया । स्टाल का स्टॉल का शुभारंभ प्रात: 10 बजे खंड विकास अधिकारी,सहायक खंड विकास अधिकारी मा गंगा स्वायत सहकारिता की अध्यक्ष एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधक के द्वारा किया गया । इस दौरान माँ गंगा CLF से जुड़े समूह सदस्यों को माननीय मुख्यमंत्री जी की वर्चुअल संवाद कार्यक्रम से भी जोड़ा गया।