देहरादून। मदर्स डे पर एक मां की गोद सूनी हो गई। देहरादून के नेहरू कॉलोनी में हाईस्कूल के छात्र ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर फांसी लगा ली। नेहरू कालोनी के शाह नगर निवासी ट्यूटर आशीष यादव के बेटे अश्मित यादव (15) ने फांसी लगाकर जान दे दी।
माँ रात में बेटे को देखने कमरे में गई तो घटना का पता लगा। एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि जांच पड़ताल में सामने आया हैं कि छात्र रात्रि में मोबाइल पर गेम खेल रहा था। परिजनों ने गेम खेलने से मना करते हुए मोबाइल ले लिया था। अश्मित को यह बात बेहद नागवार गुजरी। रात में उसने कमरे के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। अश्मित घर का इकलौता चिराग था।
