देश को जरूरत है मोदी जैसा प्रधानमंत्री-हरवंश पूर्वांचली….. ।
पूर्वांचल का मुद्दा उठाने वाले प्रत्याशी के साथ खड़ा होने का हुआ निर्णय …
अंकित तिवारी चंदौली/ सकलडीहा।
पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पूर्वांचली ने कहा कि आज देश को जरूरत है मोदी जैसे प्रधानमंत्री की, ऐसा पीएम चाहिए जो केवल सत्ता की बात न करें, उसके लिए राष्ट्र की सुरक्ष व समग्र विकास प्राथमिकता में हो। सोमवार को सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बठ्ठी गॉव स्थित पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा कैम्प कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जनमोर्चा की लड़ाई पृथक पूर्वांचल राज्य की है और इस लड़ाई को जीतने के लिए पूर्वांचल की जनता को जागरूक होना पड़ेगा। जनमोर्चा नेता ने कहा कि वह इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध नहीं कर सकते हैं कि वे पूर्वांचल को राज्य का दर्जा देने के सवाल पर चुप हैं, हम सब उनका पूर्वांचल की 70 सालों की बदहाली की ओर तब तक ध्यान दिलाते रहेंगे जब तक पूर्वांचल खुशहाल नहीं हो जाता है।
आवश्यता पड़ने पर पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा आने वाले समय में पूर्वांचल राज्य के गठन को लेकर लोकतांत्रिक रास्ता भी चुन सकता है। उन्होंने कहा कि मेरी नजर में पूर्वांचल तभी खुशहाल हो सकता है जब तक यहां के लोगों के हाथों में विकास की कमान सौंप नहीं दी जाती है। पृथक पूर्वांचल राज्य यहां के लोगों की आवश्यकता बन चुका है। श्री पूर्वांचली ने कहा कि पूर्वांचल की भुखमरी, बेरोजगारी, युवकों का पलायन, कृषि व किसानों की बर्बादी, उद्योग शून्यता किसी से छिपी नहीं है। देश का हर बड़ा नेता पूर्वांचल के लोगों की बदहाली से अवगत है, फिर इस समस्या से मुंह मोड़े हुए है।
पृथक राज्य की मांग लम्बे समय से की जा रही है। कांग्रेस, भाजपा, सपा सभी इसे नकारने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस केंद्र की सत्ता में अधिक समय तक रही मगर पूर्वांचल के विकास को लेकर बनाई गई पटेल समिति की रिपोर्ट को फाइलों से बाहर नहीं निकलने दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो प्रत्याशी लोक सभा चुनाव में पूर्वांचल की बात करें उनके साथ खड़ा होने की जरूरत है। इस मौके पर स्वरूपानंद तिवारी, रामकुमार भारती, रमाशंकर तिवारी, आरबी रावत, उदय कुमार राय, प्रभात श्रीवास्तव, राम आशीष यादव, मुहम्मद अलीम, राहुल विश्वकर्मा, विजयी पटेल, रामकरन राम आदि मौजूद रहे।