उड़ गया भेजा – आत्महत्या या हत्या

Share Now

शिक्षक ने खुद को गोली से उड़ाया।

पुलिस ने बताया आत्महत्या का मामला।

विकास नगर देहरादून का मामला।

गिरीश गैरोला।

 

कोतवाली विकासनगर को सूचना मिली कि

राजेंद्र टाल वाली गली मंडी चौक विकास नगर के पास किसी व्यक्ति द्वारा तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर है उक्त सूचना पर तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री महेश जोशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर पुलिस फोर्स के साथ

घटनास्थल राजेंद्र टल वाली गली विकासनगर में पहुंचे घटना स्थल पर जाकर देखा कि मृतक गणपत पंवार अपने घर के कमरे में कुर्सी पर था तथा सिर पर गोली लगी हुई है और गर्दन पीछे को झुकी हुई थी जो मृत अवस्था में थे । मृतक के दाहिनी ओर हाथ के नीचे फर्स पर एक 315 बोर का तमंचा एवं सामने बेड पर कारतूस पडा हुआ था।

मालूमात करने के पश्चात पता चला कि *मृतक गणपत पंवार पुत्र स्वर्गीय चतर सिंह पवार उम्र करीब 40 वर्ष निवासी राजेंद्र टाल वाली गली कल्यांणपुर विकास नगर मूल निवासी -ग्राम पोरा तहसील पुरोला जनपद उत्तरकाशी* जो अपनी माता जी के साथ रह रहे थे घटना के समय घर के कीचन मे मृतक की माता श्रीमती प्रतापी देवी भी मौजूद थी मौके पर *गहनता से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो मृतक के कमरे से डॉक्टर विनीत कुमार गुप्ता जो मनोचिकित्सक हैं का एक पर्चा तथा कुछ दवाइयां एवं दवाइयों के रैपर भी बरामद हुए हैं*

बरामदा तमंचा 315 बोर मय कारतूस व दवाई एवं दवाइयों के रैपरो को कब्जे पुलिस में लिया गया।

 

क्षेत्राधिकारी विकास  द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया!
मृतक गणपत पवार उपरोक्त के शव का नियमानुसार पंचान नियुक्त कर पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमाटर्म हेतु मोर्चरी भिजवा दिया गया है।
मृतक के परिजनो माता श्रीमती प्रतापी देवी व अन्य से *पूछताछ कर तथ्य प्रकाश में आये कि मृतक स्वं व मृतक की पत्नी श्रीमती गीता पंवार गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग मे रा. इ. का. मे टीचर है* तथा मृतक छुट्टी पर आये थे एवम मानसिक रूप से परेशान थे जिनका उपचार मनोचिकित्सक विनीत कुमार गुप्ता से चल रहा था! प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है घटना की जांच की जा रही है!

error: Content is protected !!