आलवेदर रोड़ के लिए अधिग्रहित भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही दो दिन के भीतर करें – डीएम

Share Now

उत्तरकाशी – जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चारधाम यात्रा सुरू होने को लेकर जनपद की ऑल वेदर रोड़ एनएच-94 एवं एनएच-134 की कार्यदायी संस्था बीरआरओ एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित कर ऑलवेदर चौड़ीकरण कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा आगमन को देखते हुए ऑलवेदर रोड़ चौड़ीकरण कार्य में तेजी लायी जाय। उन्होंने कहा कि ऑलवेदर रोड़ पर जगह-जगह पड़े मलबे को हटाया जाय तथा धरासू के पास संकीर्ण क्षेत्र होने के दृष्टिगत अतिरिक्त सुरक्षा फोर्स लगायी जाय ताकि यात्रा निर्बाध व सुरक्षित रहे।

जिलाधिकारी ने बीआरओ, राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए बड़ेथी में आलंवेदर रोड़ हेतु अधिग्रहित भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही दो दिन के भीतर कर ली जाय। बता दें कि आलवेदर रोड चौड़ीकरण कार्य के अन्तर्गत अधिकतम कृषकों एवं भवन स्वामियों को प्रतिकर का भुगतान किया जा चुका है। किन्तु कुछ भूमि व भवन स्वामी पूर्व में नोटिफिकेशन नहीं होने के कारण प्रतिकर भुगतान से छूट गये थे। छूटे हुए भूमि व भवन स्वामियों के प्रतिकर की राशि पुनः नोटिफिकेशन जारी कर सक्षम प्राधिकारी उत्तरकाशी द्वारा घोषित कर दी गयी है तथा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत ऑलवेदर रोड कार्यों में तेजी लाने हेतु अधिग्रहित भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। जनपद के सूखी टॉप क्षेत्रान्तर्गत प्रस्तावित ऑलवेदर रोड़ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व बीआरओं के अधिकारी बैठक आयोजित कर ग्राम सूखी व झाला के ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी आपत्तियों व सन्देहों का निराकरण करते हुए सड़क निर्माण कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीआरओ के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आलवेदर रोड़ क्षेत्रान्तर्गत जहां जहां निर्माण कार्य चल रहा है वहां आमजन को विश्वास में लेकर ही सड़क चौड़ीकरण कार्य करना सुनिश्चित करें। उत्तरकाशी स्थित तांबाखानी टनल के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारियों निर्देश दिये कि ताबाखानी टनल हैण्डओवर की कार्यवाही के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी मीनाक्षी पटवाल, बीआरओ से एसई राजेश राय आदि उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!