ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर लौटी टीम सम्मानित

Share Now

रूद्रपुर। पश्चिम बंगाल में आयोजित ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर लौटी उत्तराखण्ड की टीम के सदस्य यासीन अंसारी का मेयर रामपाल सिंह ने स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। साथ ही कोच गोविंद परिहार का भी स्वागत करते हुए सम्मानित किया। बता दें कि 11 से 14 अगस्त तक ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम बंगाल के हरि नवी शहर के स्टार बैडमिंटन एकेडमी में हुआ था। जिसमें उत्तराखण्ड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। इस टीम में प्रीत विहार निवासी रूद्रपुर से यासीन अंसारी पुत्र आमिर दूल्हा ने भी प्रतिभाग किया और टीम को प्रथम स्थान दिलाने में अपनी शानदार भूमिका निभाते हुए आसाम के गुहाटी में आगामी दिसम्बर माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। विजयी होकर लौटे शहर के उदयीमान खिलाड़ी यासीन अंसारी और कोच गोविंद परिहार का मेयर ने नगर निगम में स्वागत किया। मेयर ने कहा कि शहर की खेल प्रतिभायें निरंतर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। इससे अन्य खिलाड़ियों का भी हौंसला बढ़ रहा है। जनपद की खेल प्रतिभायें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी लगातार चमक रही है। प्रदेश की धामी सरकार खेलों को प्रोत्साहन दे रही है। खिलाड़ियों को नौकरियों में प्राथमिकता देने के साथ साथ खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार हर तरह से सहयोग कर रही है। आज युवाओं को शिक्षा के साथ साथ खेलों की तरफ भी ध्यान देने की जरूरत हैं। आज खेलों में कैरियर बनने की संभावनायें तो हैं ही साथ ही खेलों से शरीर भी स्वस्थ रहता है।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शरद जोशी, पार्षद सुनील कुमार,गोविंद परिहार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!