थौलधार विकासखंड में कल होने वाली बीडीसी बैठक को लेकर आज ब्लॉक मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की, जिसमें ग्राम प्रधानों ने विकास कार्यो को कराने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि वर्तमान में सरकार ने भूमि सुधार के कार्यों में पक्की दीवारों व पुस्तों को समाप्त कर दिया है जिस कारण गांव में भूमि सुधार के कार्य कराने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही वित्त के कार्यों में टाइड अनटाइड फंड को विशेष जल संबंधी कार्य में ही खर्च करने के बाद तो को समाप्त किया जाए ताकि ग्राम पंचायत है अपनी आवश्यकता के अनुसार विकास कार्यों को करा सके।
क्योंकि वर्तमान समय में जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए की योजनाएं ग्राम पंचायतों के लिए बनाई जा चुकी है ऐसी स्थिति में यदि वित्त के बजट को भी 60% स्वच्छता और जल संबंधित कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा तो ग्राम पंचायतों में अन्य कार्यों के विकास का पहिया जाम हो जाएगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के पोर्टल बंद होने के कारण पात्र लाभार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र में लाभ न दिए जाने के कारण भी उपस्थित ग्राम प्रधान नाराजगी व्यक्त की और कहा कि कई बार मुख्यमंत्री से भी इसकी शिकायत की गई है पर कोई समाधान नहीं किया गया जबकि शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना का पोर्टल चालू है और लाभ दिया जा रहा है। बैठक में जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, ओमप्रकाश बधानी, विनोद भट्ट वीरेंद्र अग्निहोत्री ,जगमोहन जीत सिंह, ममता देवी, राबिया बानू, सुशीला सेमवाल, दीवान पडियार, महावीर सिंह,मालती भंडारी, मोहन डोभाल,गीता देवी,अनिल भट्ट,विनोद सहित कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।