टिहरी गढ़वाल : जुड़वाँ बेटियों की मेहनत लायी रंग – माँ – बाप के चेहरे की बढ़ गयी रौनक

Share Now

जौनपुर ब्लाक की जुड़वां बहिनों ने राजीव गाधी नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा मे हासिल की सफलता

टिहरी

टिहरी जनपद के जौनपुर विकासखण्ड के मल्ला खेड़ा गाँव की दो जुड़वां बहिनों अंशिका पुण्डीर और आयुषी पुण्डीर  ने टिहरी गढवाल के राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय चयन  प्रवेश परीक्षा मे सफलता हासिल कर माता पिता का नाम रोशन किया । जुड़वा बेटियों की ये सफलता माता पिता के लिए दोहरी खुशियों से कम नही है  अंशिका और आयुषी के पिता ने बताया कि उनकी दोनों बेटियों में पढाई को लेकर बचपन से ही  काफी आपसी प्रतिस्पर्धा रहती है | वे परीक्षा देने के बाद से ही कहती रही कि हम चयन प्रवेश परिक्षा में सफलता हासिल कर लेगें और तब सें ही वे राजीव गाधी नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तैयारियों में जुट गई थी अब हमें उनकी मेहनत और विश्वास सें दोहरी खुशी महसूस हो रही है|

   अशिंका और आयुषी की प्रारम्भिक शिक्षा  सरस्वती शिशु मन्दिर थत्यूड़ से शुरू हुई पिता चन्द्रशेखर पुण्डीर  थत्यूड़ बाजार में मेडिकल स्टोर चलाते है तथा माता सुराजी पुण्डीर रौतू की बेली चरीधार मे शिक्षा मित्र बतौर सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है

 गौरतलब हो कि  प्रदेश मे शिक्षा परिषद के द्वारा प्रदेश में संचालित  राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय  बर्ष 2021-22 प्रवेश हेतु चयन प्रवेश परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी  जिसमे जनपद टिहरी के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय मे बर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 6 मे प्रवेश हेतु जनपद के 58 छात्र छात्राओं ने प्रवेश चयन परीक्षा में सफलता हासिल की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!