जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री याकूब सिद्दीकी प्रदेश सचिव जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, प्रदेश सचिव सैयद मुसरफ अली ,महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल ,वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल, सोहन सिंह रावत ,सेवादल महिला के अध्यक्ष आशी रावत, ममता उनियाल, पिंकी रावत, जिला उपाध्यक्ष खुशीलाल ,मुर्तजा बेग, रोशनलाल नौटियाल ,संजय रावत, दीपक चमोली ,अमित चमोली, आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे ।
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि मैं इस अवसर पर संपूर्ण जनपद ,प्रदेश, देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं ।
इस अवसर पर उन महान शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने हमारे अतीत के लिए अपना वर्तमान निछावर किया है। उन्होंने कहा वर्तमान में देश में दूसरी तरह की फिरका प्रस्त ताकते अपना पैर पसार रही है जिनका देश की आजादी में दूर-दूर तक कहीं कोई योगदान नहीं रहा आज वही लोग देश को नागरिकता का प्रमाण पत्र बांट रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि आज देश धर्म और संप्रदाय की आग में झुलस रहा है जबकि देश की आजादी के समय तिरंगे के निर्माण के समय हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के साथ साथ सभी धर्म वर्ग और संप्रदाय के लोगों का योगदान रहा है उन्होंने कहा कि हम सबको इस तिरंगे के नीचे रहकर 21वीं सदी के भारत के निर्माण लिए बहुत गहनता के साथ सोचना होगा तभी जाकर भारत का संविधान अपने मूल अस्तित्व में रहेगा और हर भारतवासी अपने को सुरक्षित महसूस करेगा।