🚨 नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रात का कहर! तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो ने उड़ाईं तीन दोपहिया वाहन, चार घायल 🚨
— Meru Raibar विशेष रिपोर्ट
देहरादून, 11 जून 2025
बीती रात नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहकमपुर फ्लाईओवर पर एक तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो (UK07 HB 7627) ने ऐसा कहर बरपाया कि राह चलते लोगों की रूह काँप गई।
डोईवाला की ओर जा रही स्कॉर्पियो अचानक फ्लाईओवर पर डिवाइडर क्रॉस कर दाहिनी ओर आ गई और सामने से आ रही दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों वाहन चकनाचूर हो गए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे में स्कॉर्पियो चालक खुद भी घायल हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह हिम्मत दिखाते हुए सभी घायलों को तत्काल महंत इंद्रेश अस्पताल भिजवाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
सौभाग्यवश सभी को सामान्य चोटें आई हैं, लेकिन हादसे की भयावहता देख यह एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
🧍♂️ घायलों की पहचान:
- शहजाद पुत्र शाहन अली (उम्र 35)
निवासी: इंदिरा नगर, बसंत विहार, देहरादून - फरमान अली पुत्र मुनीर अहमद (उम्र 25)
निवासी: शिवपुरी कॉलोनी, रायपुर - प्रियांशु पुत्र महेंद्र सिंह (उम्र 20)
निवासी: सर्वप्रिया विहार, गली नं. 2, बालावाला
👮♂️ गिरफ्तार स्कॉर्पियो चालक:
- बबलू भंडारी, पुत्र भूपेंद्र सिंह भंडारी (उम्र 52)
निवासी: सिद्दापुरम, गली नं. 3, हररावाला, देहरादून
⚠️ Meru Raibar की अपील:
वाहन चलाते समय लापरवाही किसी की जान पर भारी पड़ सकती है। कृपया सड़क पर सतर्क रहें और दूसरों की ज़िंदगी को खतरे में न डालें।
