“सॉन्ग नदी में मौत के मुहाने पर लटकी थार – बहाव के बीच पुलिस बनी फरिश्ता!”

Share Now

जंगल, बारिश और उफनती नदी… सांस रोक देने वाला रेस्क्यू ऑपरेशन

देहरादून। उफनती सॉन्ग नदी का बहाव और उस पर पत्थर के सहारे अटकी एक लाल रंग की थार… पानी की तेज लहरें गाड़ी को हर पल खींच रही थीं। एक गलत मोड़ और गाड़ी समा जाती नदी की गहराई में। मगर वक्त पर पहुंची पुलिस की टीम ने मौत के जबड़े से इस थार को खींच निकाला।

हिलाश रोड, सॉन्ग नदी, जहां UK07DY0095 नंबर की थार कार अचानक बढ़े जलस्तर में बहकर एक बड़े पत्थर से अटक गई। आसपास खड़े लोग सांसें थामे नज़ारा देख रहे थे। पानी का शोर, बारिश की बौछारें और नदी का उफान… हर कोई कह रहा था – “अब कोई इसे नहीं बचा सकता!”

लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी।

“हमने तुरंत जेसीबी और क्रेन मंगवाई। पानी में उतरकर लोहे की चेन से थार को बांधा… एक पल को तो ऐसा लगा गाड़ी खिसक जाएगी। लेकिन भगवान ने साथ दिया।”
— पुलिसकर्मी, मालदेवता चौकी

घटना भले टिहरी जिले के इलाके में हुई, पर रायपुर पुलिस की टीम अपनी मशीनरी के साथ मौके पर आ पहुंची। पूरे ऑपरेशन के दौरान तेज बारिश, नदी का बहाव और मिट्टी धंसने का खतरा बना रहा। लेकिन आखिरकार थार को बाहर निकाल लिया गया।

जब थार के मालिक राजन, निवासी जीएमएस रोड, देहरादून, को उनकी गाड़ी सौंप दी गई, तो उनकी आंखों में आंसू थे।

“पुलिस वक्त पर ना आती तो मेरी गाड़ी भी जाती और शायद मैं भी… मैं दून पुलिस का तहेदिल से शुक्रगुजार हूं।”

रेस्क्यू की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग पुलिस के हौसले और त्वरित एक्शन की तारीफ कर रहे हैं।

क्योंकि बहाव कितना भी तेज़ क्यों न हो… इंसानी हिम्मत की कोई सीमा नहीं होती।

क्या आप भी ऐसे ही मुश्किल वक्त में पुलिस पर भरोसा करेंगे?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!