एटीएम ठगी का फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Share Now

ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व एटीएम के जरिए ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया है। उनके दो साथी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली ऋषिकेश में बीते वर्ष तीन सितंबर को रामचंद्र यादव निवासी भल्ला फार्म गली नंबर दो श्यामपुर ऋषिकेश ने शिकायत पत्र देकर बताया क‍ि 25 अगस्त 2021 को किसी अज्ञात ने उनकी एटीएम से नकदी निकाल कर फ्राड किया है। जिस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में संदीप पुत्र वेद पाल निवासी सुल्तानपुरी नार्थ वेस्ट दिल्ली व विनोद कुमार पुत्र रणधीर कुमार निवासी मोहल्ला इंद्रलोक कालोनी थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के आधार पर घटना में एक अन्य आरोपित सुरेंद्र पुत्र कर्मवीर निवासी ग्राम मलहमा थाना महम रोहतक हरियाणा का शामिल होना भी जानकारी में आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!