देहरादून। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज मसूरी विधानसभा पहुंचे जहां पहुंचते ही उनका आप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने जनता से नव परिवर्तन संवाद किया। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को चुनाव होना है और यह 1 दिन का फैसला नहीं होगा, पूरे 5 साल का फैसला होगा। जनता यह ना सोचे कि 14 फरवरी हर साल आती है ,क्योंकि यह 14 फरवरी बहुत ऐतिहासिक होगी और यह आपके 5 सालों का फैसला करेगी। आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी या नहीं आपको अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी या नहीं आप के बिजली के बिल माफ होंगे या बिजली महंगी होगी इसका फैसला 14 फरवरी को होना है। 14 तारीख को पता चल जाएगा उत्तराखंड की तस्वीर और तकदीर क्या होने जा रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से इसलिए अलग हुआ था कि, यहां पर विकास हो सके और इसीलिए इस राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष किया गया था लेकिन 21 साल बाद भी इस प्रदेश का विकास नहीं हो पाया । यहां जनता ने कांग्रेस और बीजेपी को बारी-बारी से मौका दिया ,लेकिन दोनों ही दलों ने प्रदेश को लूटने का काम किया और प्रदेश का विकास ना करते हुए सिर्फ अपना विकास की। यहां विधायक बदले ,मंत्री बदले ,मुख्यमंत्री बदले लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो यहां के लोगों की तकदीर नहीं बदली ,यहां लोगों की समस्याएं जस की तस हैं। यहां के लोगों ने कांग्रेस और बीजेपी को अपने अलग-अलग कंधे में हमेशा ढोने का काम किया। उन्होंने कहा कि लोगों के पास 21 साल से कोई विकल्प नहीं था लेकिन अब यह पार्टी के रूप में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में दस्तक दे चुकी है। उन्होंने कहा,जब से आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में चुनाव की घोषणा की तबसे बीजेपी और कांग्रेस की सांसें फूली हुई हैं। वह कहते हैं कि आप नई पार्टी है अगली बार जीतेगी। लेकिन अपने प्रदेश में एक ही बात चल रही है कि, पंजा और फूल इस वक्त साफ होने वाले हैं उनको झाड़ू साफ करने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी ने लोगों को धोखा देने का काम किया ,इसलिए लोग अब आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। मैंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पूरे देश के पहले ऐसे नेता है जिन्होंने दिल्ली में सरकार बनाने के बाद जो वादे किए उन सभी वादों को पूरा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड की जनता से जो वादे किए हैं वो सभी वादे सरकार बनते ही पूरे होंगे। इसके बाद वो आप प्रत्याशी राजू मौर्य के लिए अपील और नवपरिवर्तन संवाद के लिए डोईवाला विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि अबकी बार राजनीतिक गंदगी को साफ करने के लिए झाड़ू उठाइए और कांग्रेस बीजेपी को साफ कीजिए। कई लोग कहते हैं कि हम कांग्रेसी और कई लोग कहते हैं हम बीजेपी वाले हैं, लेकिन असल में हम सब लोग खानदानी झाड़ू वाले हैं,क्योंकि सदियों से हमारे घर में झाड़ू रही है और अब उसी झाड़ू से हमको गंदगी को साफ करना है। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए। आम आदमी पार्टी सभी वादों को पूरा करने का काम करेगी।