देहरादून। हरिद्वार में हुई पथराव और लाठीचार्ज की घटनाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और राज्य में अराजकता व गुंडाराज अपने चरम पर है। राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अविलंब इस्तीफ़ा देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है और प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल साबित हुआ है। हरिद्वार की हिंसक घटना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जहां सरकार गुंडागर्दी रोकने में नाकाम साबित हुई है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ने कहा कि इस प्रकार की घटना लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। यदि सरकार जल्द ही स्थिति को नियंत्रित नहीं करती और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी।