सास और बहू पर भालू ने किया हमला
भगवान सिंह कोटद्वार
पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक के डयूला गांव में चारापत्ती लेने गयी महिला पर घात लगाए भालू ने अचानक हमला कर दिया. ऐसे में हमला होता देख महिला के साथ चारापत्ती लेने गई उसकी सास ने अपनी बहू की जान बचाने गयी तो भालू ने बहू को छोड़ सांस पर हमला कर दिया जब दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिलाओं की आवाज सुन कर गांव वाले मोके ओर पहुचे तब जाकर भालू घायल महिला को छोड़कर वापस जंगल को लौट गया । ग्रामीणों ने घायल महिला को पीएचसी पोखड़ा पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार देकर उसे डॉक्टर ने हायर सेंटर कोटद्वार रेफर कर दिया गया ।
सरोजनी , पीड़ित महिला
धीरज सिंह नेगी, पीड़ित देवर