बेटी को लेकर चल रहा विवाद बना पिता की हत्या की वजह – सीसी टीवी फुटेज से हुआ खुलासा

Share Now

हत्या का खुलासा

बाजपुर उधम सिंह नगर

केलाखेड़ा पुलिस ने बीते 2 दिन पूर्व हुई प्रेम सिंह के हत्याकांड मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना के मुख्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।

बता दें कि बीती 28 अक्टूबर को केलाखेड़ा के ग्राम फतेहपुर स्थित एक खेत में पुलिस को बेरिया दौलत निवासी प्रेम सिंह का शव पड़ा हुआ मिला था। जिसके पास से पुलिस को एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ था। प्रेम सिंह की हत्या का खुलासा करने के लिए काशीपुर एएसपी राजेश भट्ट ने पुलिस टीमो का गठन किया और महत्वपूर्ण सुराग जुटाए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। प्रेम सिंह की हत्या का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि मृतक प्रेम सिंह की एक बेटी को लेकर प्रेम सिंह का विवाद राकेश वर्मा के साथ चल रहा था। जिसके चलते प्रेम सिंह द्वारा राकेश को आए दिन गाली गलौज की जाती थी। जिससे आक्रोशित होकर राकेश वर्मा ने अपने साथी चुन्नीलाल के साथ मिलकर प्रेम सिंह की हत्या की साजिश रची और शराब पिलाकर चुन्नीलाल और राकेश वर्मा ने प्रेम सिंह की हत्या कर दी। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि घटना से पूर्व एक सीसीटीवी कैमरे में प्रेम सिंह और दोनों आरोपी एक साथ देखे गए थे। जिससे पुलिस को खुलासा करने में काफी मदद मिली। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है।

राजेश भट्ट ……………. एएसपी काशीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!