यूटीडीबी की फोटो प्रदर्शनी के दूसरे दिन दूनवासियों का अच्छा रूझान मिला

Share Now

देहरादून। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् द्वारा उत्तरा म्यूजियम आॅफ कन्टेन्पर्री आर्ट एमडीडीए काॅम्पलैक्स घंटाघर में 21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मैजिस्टीक उत्तराखण्ड फोटो प्रदर्शनी के दूसरे दिन दूनवासियों का अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है। आखरी दिन मंगलवार को फोटो प्रदर्शनी शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। दूनवासियों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर स्थानीय फोटोग्राफरों द्वारा खींची गयी सुन्दर फोटोज का आनंद लें।
अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके फोटोग्राफरों द्वारा उत्तराखण्ड के रमणीक पहाड़ों, पर्वतों, धार्मिक स्थानों व राज्य के पारंपरिक वेशभूषा को कैमरे में उत्तराकर इस प्रदर्शनी में देहरादूनवासियों के लिए लगाया गया है। फोटो प्रदर्शनी में अनूप शाह, अविनाश जोशी, भूमेश भारती, थ्रिरीश कपूर और त्रिभूवन चैहान के फोटो का रखा गया है। फोटो प्रदर्शनी देखने आयी देहरादून के उदित नौटियाल ने बताया कि फोटो प्रदर्शनी में अद्भूत फोटो लगायी गयी हैं। भूमेश भारती की बर्ड आई व्यू फोटोज काफी अद्भूत लगी, जिसमें खुबसूरत राज्य के शानदार दृश्यों को दर्शाया गया है। वहीं नंदा देवी राजजात यात्रा व बागेश्वर के मंदिर में नृत्य करती लड़की की फोटो देखते ही बनती है। प्रेरणा बडोनी ने बताया कि फोटो प्रदर्शनी में लगी फोटो एक से बढ़कर एक हैं चाहे वह हर्षिल की सुन्दर फोटो हो या फिर पारंपरिक वेशभूषा में खड़ी महिला की फोटो। प्रदर्शनी में फोटो देखते हुए मन आनंदीत हो उठा। अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफर भूमेश भारती ने बताया कि दूनवासियों का अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है सोमवार को आर्ट गैलरी में लगी फोटो के साथ लोग सेल्फी भी ले रहे हैं।  सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा, ‘‘राज्य के स्थानीय फोटोग्राफरों द्वारा पर्यटन संबंधी खींची गयी फोटो को इस प्रदर्शनी में लगाया गया है। राज्य के फोटोग्राफरों को प्रोत्साहन देने के साथ पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने हेतू यूटीडीबी द्वारा समय-समय पर इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!