ज्वेलर्स की दुकान से चोरी – एक महिला समेत चार गिरफ्तार

Share Now

थाना रायपुर देहादून

ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार घटना का सफल अनावरण

 

देहरादून रायपुर थाना अंतर्गत रिद्धी ज्वैर्लस नालापानी बस स्टैण्ड के पास रायपुर पर 04 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दुकान से  ज्वैलरी चोरी कर लेने के की घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।  चोरी मे प्रयोग की गई गाड़ी के बार बार बेचे जाने से गाड़ी मालिक तक पहुचने मे पुलिस को एक सप्ताह का समय लग गया । 

दिनाक 24-03-2022 को मनोज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी पोलिटैक्निक रोड थाना रायपुर देहरादून ने थाने पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र  दुकान रिद्धी ज्वैर्लस नालापानी बस स्टैण्ड के पास रायपुर पर 04 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मेरी दुकान पर आकर ज्वैलरी चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दिया जिस पर थाना रायपुर पर तत्काल मु0अ0सं0 134/2022 धारा 380/411 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रविन्द्र सिह के द्वारा सम्पादित की जा रही है । अभियोग के आनावरण हेतु थाना प्रभारी रायपुर द्वारा अभियुक्तगणो कीगिरफ्तारी/ बारमदगी हेतु 02 टीम का गठन किया गया ।

थाना प्रभारी रायपुर द्वारा गठित टीमो का नेतृत्व करते हुये अभियुक्तगणो के आने जाने वाले रास्तो पर लगे करीब 50 CCTV कैमरो को चैक किया गया ,दौराने विवेचना एक संदिग्ध वाहन प्रकाश मे आया जिसमे अभियुक्तगणो का जाना दिखायी दिया उक्त वाहन के समबन्ध मे जानकारी की गयी तो उक्त वाहन का स्वामी दिल्ली का निकला जिस पर वाहन स्वामी को तस्दीक किया गया तो उक्त वाहन स्वामी द्वारा वताया कि यह गाडी मैने कार डीलर के माध्यम से वेच दी थी जिस पर पुलिस टीम द्वारा डीलर के माध्यम से दूसरे मालिक तक पहुची तो उसके द्वारा भी उक्त वाहन वेच देना वताया करीब 07 दिनो तक पुलिस टीम द्वारा कई स्थानो पर छापे मारी की गयी तो सर्विलांस एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनाक 8-04-2022 को अन्तिम मालिक और चोरो को पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता मिली और पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जितेन्द्र 2- विशाल 3- राजू व सुनीता महिला अभियुक्ता को तीस हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास के समबन्ध मे जानकारी की जी रही है अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः
1- जितेन्द्र कुमार पुत्र सोमपाल सिंह निवासी मौ0 आजाद नगर थाना गजरोला जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 40 व
2- राजू उर्फ मद्रासी पुत्र भगवान दास निवासी विरका लक्ष्मी कैथल गेट चन्दोसी थाना चन्दोसी जिला सम्भल उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष
3- विशाल कुमार पुत्र जगदीश शरण निवासी मौहल्ला आजाद नगर थाना गजरोला जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
4- सुनीता पत्नी स्व0 रामचन्द्र निवासी मौहल्ला अशोका विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 50

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!