रुद्रपुर। काशीपुर की एसओजी ने चैकिंग के दौरान तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। पुलिस तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही।
एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह ने बताया कि नशे के सौदागरों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही। इसी कार्रवाई के दौरान एसओजी ने दौरान बाईक सवार तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। टीम ने तीनों के पास से गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में तीनों ने अपना नाम सरफराज पुत्र अयूब निवासी आवास विकास काशीपुर, विशाल कुमार पुत्र सीताराम निवासी जसपुर तथा अभ मोहम्मद आसिफ पुत्र शकील अहमद निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी मजरा काशीपुर बताया। कब्जे से 67.280 किग्रा अवैध गाजा बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर सीज कर दी। एसपी काशीपुर ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने बताया कि गांजा ग्राम बैजरौ पौड़ी गढ़वाल निवासी सुरेंद्र नेगी,अर्जुन नेगी, भरत नेगी से लेकर आने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। उन्होंने बताया कि एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी के निर्देश पर नशे की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।