पहले से ही कोरोना महामारी से परेशान परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोग शासन की अंदेखी से और भी परेशानहोने लगे हैं|
दअरसल त्रिवेंद्र कैबिनेट की ओर से कॉमर्शियल वाहनों की टैक्स माफी का समय तीन महीने बढ़ाया गया था, जिसका लिखित में कोई आदेश शासन द्वारा जारी नहीं किया गया, ऐसे में वाहन स्वामियों को टैक्स माफी का लाभ नहीं मिल पा रहा है|
महानगर सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि आरटीओ की ओर से लिखित आदेश न आने की बात कहकर वाहन स्वामियों से जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर तक का चार माह का पैनल्टी समेत टैक्स मांगा जा रहा ह,,जिससे सरकार की कॉमर्शियल वाहनों की टैक्स माफी का लाभ टॅक्सी संचालको को नहीं मिल रहा है…..
विजय वर्धन डंडरियाल, अध्यक्ष, महानगर सिटी बस यूनियन