स्थान / थराली
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना केंद्र सरकार की गावो को शहरों से जोड़ने की एक महत्वाकांक्षी योजना है, किन्तु विभाग के लोग गाँव को जोड़ने के लिए शहरों के मार्ग बाधित कर दे ऐसा मामला चमोली जिले में देखने को मिला जहाँ सड़क कटिंग का मलवा डम्पिंग ज़ोन में डालने की बजाय राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाल दिया जा रहा है , इससे यात्रियों और स्थानीय लोगो को तो भारी दिक्कत ही रही है पर एनजीटी के कानून पर भी चुप्पी है मानो कड़े कानून सिर्फ गरीबो को धमकाने के लिए ही है?
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला, थराली चमोली
प्रदेश सरकार गांव को जोड़ने के लिए भले ही सड़क पहुंचा रही हो वही इन सड़कों का कटिंग का मलवा राष्ट्रीय राजमार्गों पर पड़ने से राहगीरों की जान जोखिम में डाली जा रही है
नारायणबगड़ विकासखण्ड में मींग बाजार के समीप मींग बैनोली को जाने वाली सड़क इन दिनों यात्रियों के लिए मुसीबतों का सबब बनी हुई है ,सड़क कटिंग का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है लेकिन सड़क कटिंग का मलबा डंपिंग जोन में गिराने की बजाय ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाला जा रहा है जिससे आये दिन जाम की वजह से यात्रियों को तो दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही सड़क पर बड़े बड़े बोल्डर गिरने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर किये नए डामर को भी नुकसान हो रहा है ,
राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार पिछले कई हफ़्तों से निर्माणदायी संस्था द्वारा मलबा डालने की वजह से सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है वहीं ngt के नियमो की अनदेखी कर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है ।
वही इस मामले में असिस्टेंट इंजीनियर राजेंद्र सिंह का कहना है ,कि सड़क कटिंग का मलबा कर्णप्रयाग- ग्वालदम मोटर मार्ग पर गिर रहा है , जिसके चलते पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है कई बार मौखिक बोलने से भी पीएमजीएसवाई के अधिकारी बातों का संज्ञान नहीं ले रहे हैं, ऐसे मे पीएमजीएसवाई को नोटिस भेजा जा रहा है और तत्काल कार्रवाई की मांग की जाएगी
