जिला पंचायत को लुभाया पर्यटन।
8 स्थानों पर टूरिस्ट गेस्ट हाउस खोलेगी पंचायत, तीन गेस्ट हाउस तैयार ।
गिरीश गैरोला
गंगोत्री यमनोत्री दो धामो को समेटे उत्तरकाशी जनपद में जिला पंचायत भी अपनी आय बढ़ाने के लिए पर्यटन के फील्ड में उतरने को तैयार बैठी है। जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा ने बताया कि जिले में तीन गेस्ट हाउस तैयार हो चुके है। जिसमे गंगनानी गेस्ट हाउस का 19 अगस्त को और रैथल गेस्ट हाउस का 22 अगस्त को उद्घाटन होना है। बंदर कोट, मानपुर और सांकरी में स्थान मिल चुका है। इसके अलावा सददयो ने ब्रह्मखाल, दसगी और गंगोत्री इलाक़े में भी गेस्ट हाउस खोलने के प्रस्ताव दिए है। जिन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।
अध्यक्ष की माने तो उनके निजी प्रयासों से दो अतिरिक्त किस्तें एक करोड़ 15 लाख और एक करोड़ 9 लाख की पंचायत उत्तरकाशी को मिली है। इसके अलावा यमनोत्री पैदल मार्ग पर कुली एजेंसी से मिलने वाली आय को 40-50लाख से बढ़ाकर एक करोड़ 33 लाख तक पहुँचाया है।साथ ही गंगनानी मेले में पंचायत की आय भी बढ़ाने का काम किया । इस सभी श्रोतो से मिली आय को जिला पंचायत की परिसंपत्ति में खर्च किया जाएगा। जिला पंचायत और सीडीओ विवाद की भेंट चढ़े तीन बैठकों के बाद नए सीडीओ के आते ही सुरु हुई बोर्ड बैठक में अध्यक्ष ने खुद की पीठ थपथपाते हुए पत्रकार वार्ता में उक्त आंकड़े पेश किए ।
नगर पालिका के विस्तार के बाद अब जिला पंचायत ने सफाई व्यवस्था से अपने हाथ खींच लिए है। जिले में सफाई के लिए अब ठेकेदारी प्रथा पर सफाई कर्मी तैनात किए जागेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा ने बताया कि उत्तरकाशी मुख्यालय का लदाडी इलाका नगर पालिका में शामिल होने के चलते सफाई के लिए पालिका ही जिम्मेदार है लिहाजा दो दो विभागों से सफाई कर्मियों का वेतन निकलना उचित नही है उन्होंने बताया कि जिले में गंगा घाटी और यमुना घाटी में सफाई की व्यवस्था के लिए ठेकेदारी प्रथा पर सफाई कर्मी रखे जाएंगे।