रानी पोखरी में नि:शुल्क स्त्रियों से संबंधित बीमारियों का उपचार जौली ग्रांट की गायनी द्वारा: योगेश राघव

Share Now

नि: शुल्क महिला जाँच शिविर का आयोजन – वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव द्वारा

देहरादून – रानीपोखरी क्षेत्र एवं उसके आसपास निवास करने वाली समस्त जनता के लिए वरिष्ट समाजसेवी योगेश राघव के द्वारा एक नि: शुल्क जाँच शिविर महिलाओ के लिए आयोजित किया । जिसमे हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रान्ट देहरादून की सुप्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती प्रणति दास द्वारा नि:शुल्क स्त्रियों से संबंधित बीमारियों का उपचार और निदान किया गया । 70 से अधिक महिलाओ ने नि: शुल्क जाँच शिविर का लाभ लिया । शिविर का आयोजन मिशन वॉयज हाॅस्टल भोगपुर ( मौजा ) के सामने किया गया ।
समाज सेवी योगेश राघव ने शिविर के सफल आयोजन पर क्षेत्र की समस्त जनता का आभार व्यक्त किया और राघव ने बताया कि वह इस तरह के नि: शुल्क जाँच शिविरो का आयोजन समय-समय पर भिन्न-भिन्न क्षेत्रो मे होता रहेगा ताकि गरीब जनता को इन शिविरो का लाभ मिलता रहे ।

      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!