देहरादून। शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के आवास पर को कांग्रेसी नेताओं सहित अन्य लोगों द्वारा उन्हे श्रद्धांजलि दी गयी। शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल गत वर्ष 17-18 फरवरी की रात को तीन आंतकियों को मुठभेड़ में ढेर कर चार जवानों सहित शहीद हो गये थे।
गिरीश गैरोला
नेशविला रोड निवासी शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल द्वारा गत वर्ष जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों पर हमला करने वाले तीन मास्टर मांइड आंतकियों को पुलवामा गांव में मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया था। इस मुठभेड़ में मेजर सहित चार जवान शहीद हो गये थे। आज मंगलवार को उनके पहले शहादत दिवस पर उनके आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोगों सहित कांग्रेसी नेताओे व फौज अधिकारियों ने उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये। स्व. मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के विषय में सैन्य अधिकारियों का कहना है कि मेजर विभूति जब तक सेना में रहे हमेशा एक जांबाज की तरह दुश्मनों से लोहा लेते रहे। उन्हे जब भी मौका मिलता वह खुद को बखूबी साबित करते रहे और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते रहे।