हल्द्वानी। दो बहू ने बनभूलपुरा थाने में मेरठ निवासी ससुरालियों पर दहेज उत्पीडन की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लाइन नंबर 10 आजादनगर बनभूलपुरा निवासी फरजाना ने बताया कि बीते वर्ष दिसंबर में उसकी शादी कुरैशी मोहल्ला खैरनगर मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी मो. अकरम पुत्र अशफाक हुसैन से हुई थी। आरोप है कि शादी के अगले ही दिन से ससुराली उसे दहेज कम लाने का ताना मारने लगे। उसे जबरन मायके भेज दिया गया। जब वह फिर ससुराल पहुंची तो खाली हाथ लौटने पर प्रताडि़त किया गया। ससुराली 3 लाख रुपए, एक मोटरसाइकिल और जेवर की मांग कर रहे थे। आरोप है कि इसी वर्ष अप्रैल में फरजाना के भाई नईम अहमद और नदीम अहमद उसकी ससुराल बुला कर दहेज के लिए बेइज्जत किया गया और फिर बहन के साथ घर से निकाल दिया गया। साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं काबुल का बगीचा इंद्रानगर निवासी शबनम ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 में उसकी शादी टाडा बादली रामपुर निवासी नासिर से हुई थी। शादी के बाद ही ससुराली दहेज कम लाने और कार के लिए उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। आरोप यह भी है कि नासिर के शबनम की जेठानी से अवैध संबंध है और इसके विरोध पर उसे बुरी तरह पीटा गया।