पुलिस पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार
रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर
उधमसिंहनगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र के सकैनिया में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों में से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि देर रात सकैनिया चौकी के पुलिस कांस्टेबल राकेश प्रसाद और उमेश जोशी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति जाते दिखाई दिए जो पुलिस को देख कर हड़बड़ा गए इसके बाद गश्त कर रहे दोनों पुलिसकर्मियों ने बाइक का पीछा कर बदमाशों की बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस की बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गए |आरोप है कि इस दौरान गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों पर 2 राउंड फायरिंग भी की गई इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है जिसमें से पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपी पिंटू उर्फ रोड़ी और सुखविंदर उर्फ सुक्खा रामपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है जबकि इनका तीसरा साथी जोगेंदर उर्फ जोगी फरार चल रहा है गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है।
दलीप कुंवर — एसएसपी ऊधमसिंहनगर