देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन एस राजू द्वारा इस्तीफा दिए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि 2017 से लेकर अब तक यूकेएसएससी द्वारा जितनी भी परीक्षाएं आयोजित की गई हैं उन परीक्षाओं में कई अनियमितताएं सुनने और देखने को मिली है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद एक दर्जन से ज्यादा लोगों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार झूठी गिरफ्तारी करवाकर बड़े मगरमच्छों को बचाने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि आयोग के चेयरमैन एवम वरिष्ठ आइएएस एस राजू द्वारा इस्तीफे का मतलब है कि सिस्टम में भ्रष्टाचार पूरी तरह व्याप्त है, सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी हुई है। इस सरकार को नैतिकता के आधार पर सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। सरकार को इस्तीफा देकर नए जनादेश की मांग करनी चाहिए यही नैतिकता का तकाजा है।