देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उक्रांद आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगा। पार्टी द्वारा कुछ कार्यक्रम घोषित किए गए हैं। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के जिला सम्मेलन 30 अगस्त तक संपन्न कराए जाएंगे। यूकेडी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सभी 95 ब्लॉकों में दल की इकाइयों का गठन 15 सितंबर तक संपन्न कराए जाएं। 12 अगस्त को सभी जिला मुख्यालय में भू कानून को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। भू-कानून को लागू करने के लिए 23 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला सम्मेलन कराने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। देहरादून के लिए जय प्रकाश उपाध्याय, विकासनगर के लिए देवेंद्र कंडवाल, देहरादून महानगर प्रताप कुंवर, हरिद्वार के लिए विजय कुमार बौड़ाई,रुड़की के लिए डॉ राजवीर पुंडीर, टिहरी के लिए के. एन. डोभाल, प्रतापनगर बहादुर सिंह रावत, उत्तरकाशी एसपी सती, रुद्रप्रयाग अब्बल सिंह भंडारी, चमोली के लिए देवेन्द्र चमोली, पौड़ी के लिए महेन्द्र रावत, कोटद्वार के लिए सुरेश जुयाल, खटीमा के लिए भुवन चन्द्र जोशी, उधमसिंह नगर के लिए भुवन चन्द्र जोशी, नैनीताल के लिए खड़क सिंह बगड़वाल, हल्द्वानी महानगर के लिए इन्द्र सिंह मनराल, अल्मोड़ा के लिए नरेन्द्र अधिकारी, रानीखेत के लिए सुशील उनियाल, बागेश्वर के लिए ब्रह्मानंद डालाकोटी, चंपावत के लिए चंद्र शेखर कापड़ी, पिथौरागढ़ के लिए रमेश थलाल,डीडीहाट के लिए राजेंद्र पंत व दिल्ली प्रदेश के लिए प्रताप शाही को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पत्रकार वार्ता में दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार, बी० डी० रतूड़ी, हरीश पाठक, ए०पी०जुयाल, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, ललित बिष्ट, रेखा मिंया, प्रह्लाद सिंह रावत, राजेन्द्र बिष्ट, दीपक रावत, हेमंत नेगी उपस्थित रहे।